ऑस्ट्रेलिया / कपल ने घर के रिनोवेशन मलबे में वेडिंग डायमंड रिंग्स फेंकी, 30 टन कचरे में खोजी

ऑस्ट्रेलिया / कपल ने घर के रिनोवेशन मलबे में वेडिंग डायमंड रिंग्स फेंकी, 30 टन कचरे में खोजी




 




ऑस्ट्रेलिया में एक कपल ने घर से निकले कचरे और मलबे में अपनी शादी और सगाई की रिंग्स को फेंक दिया। ट्रक को खाली कराकर 30 टन कचरे में खोजा। दरअसल, इन्होंने शनिवार को अपने घर को रिनोवेट के बाद सारा मलबा और कचरा ट्रक से डंपिंग यार्ड भेजा था। इसी कचरे में उनका ज्वेलरी बॉक्स भी चला गया।


यह मामला मेलबोर्न के उपनगर मालवर्न का है। स्टोनिंगटन सिटी काउंसिल के प्रवक्ता जिम कार्डन ने बताया कि कपल ने घर के रिनोवेशन के बाद कचरा उठाने के लिए कॉल किया था। हमारी टीम पहुंची और कचरा लेकर कलेक्शन सेंटर पर पहुंच गई। बाद में कपल को ध्यान आया कि गलती से उसने ज्वेलरी बॉक्स भी कचरे में फेंक दिया है। जिसमें शादी और इंगेजमेंट रिंग्स रखी हैं। इसके बाद उन्होंने कलेक्शन सेंटर को कॉल किया,लेकिन वह बंद हो चुका था। हमने उन्हें अगले दिन तड़के सुबह आने को कहा।


तीन घंटे की मेहनत के बाद वह रिंग मिली
कार्डन ने बताया, "कपल सुबह चार बजे कलेक्शन सेंटर पहुंच गया। वह पूरी रात सो नहीं पाया था। इसके बाद, कर्मचारियों ने उनके कचरे और मलबे के ट्रक को खोजा। इसमें 30 टन कचरा था। रिंग्स खोजने के लिए पूरा मलबा और कचरा नीचे उतारा गया। इसमें फर्नीचर, प्लाइवुड और मलबा शामिल था। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद ज्वेलरी बॉक्स मिला।" कार्डन ने कपल की मदद करने के लिए कर्मचारियों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी चीज है जो भावनात्मक रूप से जुड़ी होती थी। लेकिन मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे इस तरह की लापरवाही न करें। क्योंकि हमारे कर्मचारी बेहद मेहनत का काम करते हैं। अगर सभी ऐसा करने लगे तो फिर मदद करने में मुश्किल होगी।