मैग्नीफिसेंट एमपी / शिवराज के मुकाबले आधे खर्च में समिट का आयोजन कर रहे कमलनाथ


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे उस समय उन्होंने वायब्रेंट गुजरात की नींव डाली थी और आयोजन का ठेका मुंबई की कंपनी विजक्राफ्ट को दिया था। इंदौर में होने वाली मैग्नीफिसेंट एमपी समिट का ठेका भी विजक्राफ्ट को 22 करोड़ रुपए में दिया गया है। समिट के अन्य कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपए स्थानीय विभागों को दिए गए है। इस 8 करोड़ रुपए में से इंदौर नगर निगम द्वारा सड़क सुधारने, रंग-रोगन, लाइटिंग, हरियाली, वॉल पेंटिंग आदि पर 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। इस प्रकार मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। 



समिट में शामिल होने के लिए लगभग 900 उद्योगपतियों को उद्योग विभाग द्वारा निमंत्रण भेजा गया है। हर उद्योगपति को होटल में ठहरने का खर्च खुद वहन करना होगा। इसके अलावा यदि उद्योगपति इंदौर के आसपास घूमने जाता है तो वाहन खर्च भी उद्योगपति को ही उठाना होगा। समिट में शामिल होने के लिए अधिकांश उद्योगपति गुरुवार को इंदौर पहुंच जाएंगे।